Singrauli News : शासकीय राजनारायण स्मृति महाविद्यालय (पीएम एक्सीलेंस कॉलेज वैढ़न) में व्याप्त समास्याओं का निराकरण के लिए एनएसयूआई द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।
सोमवार को एनएसयूआई महासचिव खलीफा पठान के नेतृत्व में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में बस संचालित करने का प्रावधान है। 14 जुलाई को उद्घाटन के समय मुख्य अतिथि ने यह घोषणा भी की थी लेकिन आज तक बस संचालित नहीं की गई। रूट चार्ट के साथ बस का संचालन शीघ्र नहीं किया गया तो एनएसयूआई बड़ा प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। यही नहीं महाविद्यालय में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है। जिससे वह आर्थिक परेशानियों से जूझने लगे हैं, उनका वेतन शीघ्र दिलवाया जाय। प्रवेश प्रक्रिया में धांधली का आरोप लग चुका है। एक आडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एक छात्र पैसा बांटने की बात कर रहा है। इसलिए इस मामले की जांच कराते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।
महाविद्यालय में नवीन विज्ञान भवन का निर्माण हुआ है, जिसमें लाइब्रेरी सुचारू रूप से संचालित होती है। काफी संख्या में विद्यार्थी वहां पर बैठकर पढ़ाई करते हैं लेकिन वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। इसलिए लाइब्रेरी में वॉटर कूलर लगवाया जाय। महाविद्यालय में निर्मित नवीन विज्ञान भवन में विज्ञान समूह की क्लासेज चलाने के स्थान पर प्राइवेट कोचिंग संस्थान को किराये पर दिया गया है। जिसका एसएसयूआई विरोध करती है। प्राइवेट कोचिंग के स्थान पर वहां पर विज्ञान की कक्षायें संचालित कराई जायें। यदि कॉलेज के विद्यार्थियों की इन समस्याओं का निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।