Singrauli News : नगर पालिक निगम सिंगरौली में आज परिषद बैठक में ज़ोरदार हंगामा हुआ, बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों द्वारा शिवाजी कांप्लेक्स नवजीवन विहार में पाईप लाईन बिछाने में हुए 38 लाख रूपए के भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर नगर निगम कमिश्नर दया किशन शर्मा ने कार्रवाई करते हुए उपयंत्री अनुज सिंह को निलंबित कर दिया वहीं पर उक्त कार्य में सहायक यंत्री पीके सिंह को सभी दायित्वों से मुक्त करते हुए उनके निलंबन की कार्रवाई को मेयर इन कौंसिल को सौंपी गई।
कमिश्नर की इस धुंआधार कार्रवाई से सभी पार्षदों ने कहा है कि इस तरह के भ्रष्टाचार के और मामले नगर निगम में हुए हैं, आयुक्त ने कहा कि भ्रष्टाचार का जो भी मामला नगर निगम में सामने आएगा उस पर संलिप्त पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त द्वारा की गई कार्रवाई की चहुओर प्रशंसा हो रही हैं।
ये भी पढ़ें : 16GB तक वर्चुअल रैम 256GB का स्टोरेज और 50MP का AI कैमरा वाले स्मार्टफ़ोन की कीमत 14 हजार से भी कम
ये भी पढ़ें : NCL Bharti 2024 : एनसीएल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, पाँच सौ से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन