Singrauli News : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस परस्ते के कुशल मार्गदर्शन मे विंध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 02.09.2024 को विन्ध्यनगर नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पल्सर मोटर सायकल से ग्रीन हट कालोनी तरफ अवैध मादक पदार्थ स्मैक(हेरोईन) बिक्री करने के लिए आया है, जिसकी सूचना पर तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया जहां पर मुखबिर द्वारा बताए गए सूचना पर मोटर सायकल सवार संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूंछने पर अपना नाम सूरज शाह पिता रतीलाल शाह उम्र 24 वर्ष निवासी नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 03 थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) का रहने वाला बताया।
जिसके कब्जे से 24.74 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक(हेरोईन) कीमती 250000 रूपए (दो लाख पचास हजार रूपए) एवं 01 नग पल्सर मोटर सायकल कीमती 150000 रूपए, 01 नग ओप्पो कंपनी का मोबाइल कीमती 20000 रूपए एवं 3930 रूपए नगद कर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है एवं आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है । आरोपी सूरज शाह के विरूद्ध थाना बैढ़न, विन्य्िम नगर सहित उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना में अवैध मादक पदार्थ बिक्रय करने एवं मारपीट सहित कुल 15 अपराध पंजीबद्ध है।
जप्त माल का विवरण
उक्त आरोपी से 24.74 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) कीमती 250000 रूपए (दो लाख पचास हजार रूपए) 01 नग पल्सर मोटर सायकल कीमती 150000 रूपए, 01 नग कंपनी का मोबाइल कीमती 20000 रूपए 3930 रूपए नगद ( कुल कीमती,423930,रूपए) जप्त किया गया।
उक्त कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी की धर पकड़ में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक रमेश प्रजापति, सुनील कुमार दुबे, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, रामनिरंजन बैस, नूर आलम, बृजेश सिंह, रमागोविन्द तिवारी, हेमराज पटेल, कृष्णकुमार पाण्डेय, आरक्षक राजकुमार शर्मा, अमलेश सिंह, भोले लोधी का सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पढ़ें : सैमसंग करने जा रहा है धमाल, ग्रंथों को रखने वाले रेहल जैसे ला रहा है डबल-फोल्डेबल स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें : NCL Bharti 2024 : एनसीएल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, पाँच सौ से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन