Singrauli News : सरई थाना क्षेत्र के गन्नई में रेत माफिया द्वारा एक आदिवासी किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये थे। फरार आरोपियों में से एक लाले कोल को सरई थाना पुलिस ने नौढ़िया के जंगल से गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में शामिल आशीष बैस पिता लाले बैस सहित आधा दर्जन लोग अब भी फरार हैं। जिनको पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरई व गन्नई में घटना दिनांक से ही बवाल चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके को भी पीड़ित परिवार के घर आना पड़ा था। गौरतलब है कि रविवार को रेत माफिया ने उस समय आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया पिता रामपाल अगरिया उम्र 35 साल की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी, जब रेत माफिया पटीर नदी से रेत निकालने गया था।
फरार आरोपियों का नहीं लग रहा सुराग
आदिवासी किसान की हत्या में शामिल अन्य आरोपियों का अभी सुराग नहीं लग रहा है। हंगामे और विरोध के बाद पुलिस ने दावा किया था कि 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं पीड़ित आदिवासी परिवार और कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी किसान की हत्या में शामिल आरोपियों के घरों में बुलडोजर चलाए जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि आदिवासी युवक की हत्या में शामिल सामान्य व्यक्ति हो या फिर सत्ता पक्ष से जुड़ा व्यक्ति सभी के घरों को बुलडोजर चलाकर गिराया जाए। हालांकि पुलिस का दावा है कि इस मामले में शामिल जितने भी फरार आरोपी हैं, सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Adani Power Expansion : 1337 एकड़ जमीन पर बने लैंको पावर प्लांट में शुरू हुआ अदानी युग, बनाई जाएगी 1920MW बिजली