Singrauli News : पूर्व मध्य रेल के द्वारा आगामी पर्व त्यौहार के दौरान पहली बार सिंगरौली से होकर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी। इस दौरान विभिन्न पर्व होंगे, जिससे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ बढ़ने की संभावना के मद्देनजर सभी को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। इसके लिए सांतरागाछी और अजमेर के मध्य गाड़ी संख्या 08611 व 08612 सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की योजना तैयार की गई है जिसका परिचालन 30 सितम्बर से 18 नवंबर के बीच पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा।
सिंगरौली होकर चलायी जाने वाली गाड़ी संख्या 08611 सांतरागाछी- अजमेर स्पेशल ट्रेन 22.40 बजे सांतरागाछी से खुलकर 07.00 बजे टोरी, 07.26 बजे लातेहार, 07.58 बजे बरवाडीह, 08.23 बजे डाल्टनगंज, 09.10 बजे गढ़वा, 10.20 बजे रेनुकूट, 11.30 बजे चोपन, 12.40 बजे सिंगरौली होते हुए बुधवार को 15.00 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार 3 अक्टूबर से 21 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को गाड़ी संख्या 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 23.40 बजे अजमेर से खुलकर शुक्रवार को 21.40 बजे सिंगरौली 23.40 बजे चोपन, शनिवार को 00.26 बजे रेनुकूट, 02.15 बजे गढ़वा, 02.48 बजे डाल्टनगंज, 03.15 बजे बरवाडीह, 03.47 बजे लातेहार, 04.30 बजे टोरी होते हुए शनिवार को ही 14.20 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी।
पुनपुन घाट पर रूकेगी सिंगरौली पटना एक्सप्रेस
पितृपक्ष मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सिंगरौली से चलकर पटना तक चलने वाली सिंगरौली पटना-सिंगरौली का ठहराव पुनपुन घाट हाल्ट एवं अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर दो मिनट के लिए किया गया है। ट्रेन संख्या 13349/13350 अप व डाउन दोनों तरफ से इन दोनों स्टेशनों में ठहराव दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी धनबाद अमरेश कुमार के द्वारा प्रदान की गई। ज्ञात हो कि दैनिक भास्कर पिछले कई वर्ष से क्षेत्रीय लोगों की जनभावना को रेलवे प्रबंधन तक पहुंचाता रहा है। आज लिये गये इस निर्णय से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष है।
ये भी पढ़ें : Made in India iPhone 16 Pro : भारत में ही बनेगा आईफोन 16 प्रो, युवाओं को रोजगार के साथ-साथ कीमतें भी होगी धड़ाम