Singrauli News : बुलेट बाइक में मॉडीफाइड साइलेंसर लगवाकर शहर की सड़कों पर तेज गति से चलते मिली एक दर्जन बाइकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग चौराहों पर चेकिंग के दौरान जो भी तेज आवाज करने वाली बुलेट बाइक मिली उनके साइलेंसर निकलवाये गए। वहीं वाहन स्वामी के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग बुलेट राजा बनने के चक्कर में अपनी बुलेट बाइक में मॉडीफाइड साइलेंसर लगवाकर तेज आवाज में बाइक चला रहे थे। जानकारी होने पर यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों को चिन्हित कर पकड़ने के लिए शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर चेकिंग लगाई।
गोली चलने जैसी निकालते थे आवाज
बुलेट बाइक में मॉडीफाइड साइलेंसर लगवाकर कुछ युवक भीड़भाड़ वाली जगहों में गोली चलने जैसी आवाज साइलेंसर से निकालते थे। भीड़भाड़ वाली जगहों में अचानक गोली चलने जैसी आवाज निकलने से बुजुर्ग व महिलायें दहशत में आ जाती थी। कई बार लोग सड़क हादसे का शिकार भी होते-होते बचे। जिन बुलेट बाइक से तेज आवाज करने वाले साइलेंसर निकलवाये गये उनके चालकों को हिदायत दी गई कि अगर दोबारा मॉडीफाइड साइलेंसर लगवाये तो वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी।
साइलेंसर लगाने वालों पर भी हो कार्रवाई
रोड पर तेज आवाज करने वाली बुलेट बाइक पर यातायात पुलिस कार्रवाई करती रहती है, मगर इन बाइकों में जो लोग मॉडीफाइड साइलेंसर लगाने का काम करते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की जरुरत है ताकि कोई चाहकर भी बुलेट बाइक में मॉडीफाइड साइलेंसर न लगवाने पाए। एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी एसके वर्मा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में यातायात थाना प्रभारी विद्यावरिधि तिवारी, एएसआई सुरेश शुक्ला, शिवेंद्र सिंह, हामिद खान सहित अन्य शामिल थे।