Singrauli News: सहकार ग्लोबल कंपनी जिले में रेत उत्खनन एवं परिवहन के मामले में बड़ा खेला कर रही है। भोपाल स्तर से सहकार ग्लोबल का पोर्टल को सीज करने के बाद उसने शहडोल जिले का टीपी सिंगरौली जिले में उपयोग कर रहा है। इसका भण्डाफोड़ भी हो चुका है। अब कूटरचित दस्तावेज करने के मामले में ग्लोबल कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग शुरू हो गई है।
दरअसल सहकार ग्लोबल कंपनी रेत ठेकेदार पर शुरू से ही विवादों में रहा है। गुण्डागर्दी करने से लेकर दो नम्बर को रेत को एक नम्बर में बनाकर माहिर ठेकेदार की अब काली करतूत सामने आ गई है। सूत्रों के मुताबिक रेत ठेकेदार का पोर्टल सासन स्तर से सीज कर दिया गया है। उस पर कई करोड़ रूपये सासन का बकाया है और यह पोर्टल पिछले कई दिनों से बन्द किया गया है। ठेकेदार ने अपनी साख बचाने के लिए नया तरीका तलाशा है। रेत खदान हर्रहवा एवं बदरघटा में रेत लोडकर वाहन चालकों को टीपी शहडोल जिले की थमा दी जा रही है। खनिज विभाग की कार्रवाई के दौरान इस रहस्य का पर्दाफांस भी हो गया है।
शहडोल से बैढ़न-सिंगरौली पहुंचने में करीब 6 घंटे का वक्त लगेगा। खनिज विभाग ने जिस वक्त वाहन को पकड़ा टीपी में उल्लेख समय का फासला एकाध घंटे का है। ठेकेदार ने शहडोल जिले की कूटरचित दस्तावेज टीपी तैयार कर रेता में बड़ा खेला कर रहा है। चर्चाओं के मुताबिक ठेकेदार जहां सरकार को राजस्व क्षति पहुचा रहा है। वही अधिकारियों के चुप्पी पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि ठेकेदार इतना बड़ा दुस्साहस किस अधिकारी के संरक्षण में कर रहा है।