MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को बीना में लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार लाड़ली बहनों को 3000 नहीं बल्कि 5000 रुपए भी देगी। उन्होंने साफ किया कि यह योजना कभी बंद नहीं होगी। सीएम ने बीना में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। उन्होंने अन्य योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में 332.43 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए।
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि अभी इस योजना में मिलने वाले 1250 रुपए का इस्तेमाल महिलाएं रोजगार के लिए भी कर रही हैं। महिलाएं सिलाई मशीन, आटा चक्की खरीद कर रोजगार कर रही हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी बार-बार लाड़ली बहना योजना बंद करने की बात कह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना आगे भी जारी रहेगी।
इसी माह रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश भर के उद्योगपति आएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर में इसी माह रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश भर के उद्योगपति आएंगे। उन्होंने कहा कि सागर अब इंदौर और भोपाल से विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा बुंदेलखंड पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ेगा। उन्होंने कहा बुंदेलखंड में आईटी पार्क बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग स्थापित करने की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 22 हजार से अधिक थानों की सीमा भी बदलने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि बीना में जनता की सुविधा के लिए एडीएम और एडिशनल एसपी के कार्यालय खोले जाएंगे।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय मंत्री भूपेंद्र सिंह की बीना के
कार्यक्रम में गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी। दरअसल, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई को जिला बनाना चाहते हैं जबकि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई विधायक निर्मला सप्रे की मांग है कि बीना को जिला बनाया जाए। इसको लेकर खींचतान जारी है। हालांकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन की शुरुआत में ही कहा कि उनकी भूपेंद्र सिंह से फोन पर बात हो गई है। भूपेंद्र सिंह ने उनसे कहा कि कार्यक्रम में मेरी भी उपस्थिति मानें, मुझे कुछ बहुत जरूरी काम है, इसलिए आना संभव नहीं है। यह भी चर्चा थी कि सप्रे मुख्यमंत्री के समक्ष विधानसभा से इस्तीफा देने की घोषणा कर सकती हैं, लेकिन यह घोषणा भी नहीं हुई।