Singrauli News : सिंगरौली जिले सहित समूचे प्रदेश में शासन निर्देशानुसार अब प्रचलित माह का राशन उसी माह की 1 से माह की अंतिम तारीख तक वितरण हो सकेगा l सभी से अनुरोध है कि अपनी पात्रता के अनुसार अपना राशन समीपस्थ उचित मूल्य दुकानों से प्राप्त कर सकते है .
जिला आपूर्ति अधिकारी पीसी चंद्रवंशी द्वारा बताया कि आज दिनांक 10.09.2024 को शाम समय 5 बजे की स्थिति में जिले में कुल सत्यापित 251878 परिवारों में से 65287 परिवारों ने राशन प्राप्त कर लिया है , समस्त खाद्यान्न पर्ची धारी उपभोक्ताओं से अपील है कि असुविधा से बचे दिनांक 30.09.2024 को सितम्बर 2024 महीने का राशन प्राप्त कर ले परिवार का कोई भी सदस्य राशन ले सके इसके लिए उचित मूल्य दुकान पर अपने परिवार के सभी सदस्यों की EKYC कराएं तथा आपके द्वारा राशन प्राप्त कर लिया गया है अथवा आपको कितने राशन की पात्रता है वह जानकारी SMS से प्राप्त करने हेतु अपना मोबाइल नंबर दुकान की POS मशीन में दर्ज कराएं.
आपको यह भी विदित हो कि EKYC एवं मोबाइल सीडिंग की व्यवस्था एकदम निः शुल्क है इसका किसी भी प्रकार से किसी को कोई चार्ज नहीं देना है l तो सभी खाद्यान्न पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ता माह सितम्बर 2024 का राशन विलंब न करे अपने हक का राशन दुकान पर जाकर प्राप्त करे l