Singrauli News: ग्रामीण तहसील के एक हलके में पदस्थ महिला पटवारी के साथ हर्दी निवासी एक युवक द्वारा छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पुष्पेंद्र पांडेय महिला पटवारी के मोबाइल नंबर पर कई दिनों से अश्लील मैसेज किये जा रहा था। बेवजह फोन लगाकर परेशान भी किया जा रहा था। आरोपी युवक ने तब हद तक कर दी जब वह महिला पटवारी का पीछा करने के साथ राह चलते परेशान करने लगा। युवक द्वारा की गई छेड़छाड़ की शिकायत महिला पटवारी द्वारा पुलिस से पहले की गई थी, लेकिन पुलिस ने जब कोई एक्शन आरोपी युवक के खिलाफ नहीं लिया तो मंगलवार को जिले के पटवारी एकजुट हुये और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली थाने का घेराव किया। पटवारियों की एकजुटता के आगे पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवक पुष्पेंद्र पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
आक्रोशित रहे पटवारी महिला पटवारी के साथ हुई घटना से जिलेभर के पटवारी आक्रोशित रहे। मंगलवार को कोतवाली थाने में आरोपी को गिरफ्तार किये जाने की मांग के समय पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह, गोविंद चौरसिया, विष्णु शर्मा, क्षत्रमणि सिंह, आशीष दुबे, बुधलाल पनिका, पूजा त्रिपाठी, अंजलि सिंह, मंजरी तिवारी, शर्मिला गौतम, रामकृष्ण तिवारी, रामकृष्ण शुक्ला, चंद्रभान रावत, विजय सिंह, राजकिशोर सिंह, रामगोपाल शाह, पीयूष खेमरिया, रोहित दुबे, मृत्युंजय मौर्य, जय गंगे वैश्य, रामलाल प्रजापति, अजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में पटवारी उपस्थित थे।
राह चलते करता था परेशान
आरोपी युवक इतना शातिर है कि जब भी उसे मौका मिलता था वह महिला पटवारी को परेशान करता था। पटवारी जब सरकारी काम से कहीं आती जाती थी तो वह पहले से घात लगाये बैठा रहता था और अकेला पाकर छेड़छाड़ करता था। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक शादीशुदा व एक बच्चे का पिता है। कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी युवक पुष्पेंद्र पांडेय के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के मोबाइल फोन की जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
तहसीलदार को आना पड़ा आगे
मामला महिला पटवारी से जुड़ा होने से राजस्व विभाग का अमला एकजुट होकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गया। काफी देर तक पुलिस और राजस्व अमले के बीच बातचीत चलती रही। महिला पटवारी से मामला जुड़ा होने की वजह से तहसीलदार ग्रामीण प्रीति सिकरवार भी आ गईं। थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग की। तहसीलदार के थाने आने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। तहसीलदार प्रीति सिकरवार ने कहाकि वे महिला होने के नाते पटवारी के हक के लिए आईं। उनका कहना है कि कोलकाता की घटना के बाद महिलाओं में डर व्याप्त हो गया है।