Cleanliness Online Quiz Singrauli : स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत सिंगरौली जिले में जन भागीदारी को बढ़ावा देने और आम जन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में चलाए जा रहे विभिन्न गतिविधियों के तहत दिनांक 20 सितंबर 2024 को आयोजित हुए ऑनलाइन स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता में कुल 4897 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती सुमन पांडे, द्वितीय स्थान श्रीमती राधा देवी साकेत तथा तृतीय स्थान संजय शाह ने प्राप्त किया।
प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इनाम स्वरूप क्रमशः रूपये 5000, रूपये 3000 एवं रूपय 1500 कलेक्टर सिंगरौली श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा 23 सितंबर 2024 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही क्वीज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। ऑनलाइन स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता के अगले चरण का आयोजन 27 सितंबर किया जायेगा जिसमे जिले के सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे।