Singrauli News : सिंगरौली शहर संभाग वैढ़न के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत विभाग की टीमों ने उपभोक्ताओं के कनेशनों की जांच पड़ताल की। पूरे दिन चली जांच में 9 टीमों ने 300 विद्युत उपभोक्ताओं के यहां औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 52 उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए पाए गये। जिन पर कार्रवाई की गई है। वैढ़न क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जांच पड़ताल की जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दिनकर दुबे ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता के आदेशानुसार 9 टीम गठित की गई थी। इन टीमों द्वारा वैढ़न जोन में सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत शहर संभाग में ढोंटी, जमुआ, नंदगांव, जैतपुर, नवानगर, बिलॉजी, गनियारी, हर्रई व कई अन्य जगहों पर विद्युत् चोरी संबंधित शिकायतों को ध्यान में रखते हुए एक ही समय पर जांच की गई। जिन उपभोक्ताओं के परिसर में जांच हुई उनमें 52 उपभोक्ता विद्युत चोरी करते हुए पाए गये। चोरी पाए जाने पर एमपीईबी द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके पर विद्युत चोरी संबंधित विद्युत अधिनियम-2003 की धारा 135 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
सतत चलेगा अभियान
विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि औचक जांच का यह अभियान सतत चलता रहेगा एवं विद्युत चोरों के ऊपर कड़ाई से कार्यवाही की जाएगी। अलग-अलग स्थानों पर अलग अलग टीमों के द्वारा कार्रवाई की गई। जिनमें सहायक अभियंता गौरव पांडेय, सहायक अभियंता विपिन द्विवेदी, कनिष्ठ अभियंता प्रमोद राय, कनिष्ठ अभियंता रितेश सिंह, कनिष्ठ अभियंता अनिल वैस, कनिष्ठ अभियंता लालकृष्ण बैस, विशाल आनंद सिंह, प्रभाकर सिंह ने जांच कर कार्रवाई की।
तैयार किए चोरी के प्रकरण
विद्युत चोरी करते पाए गये उपभोक्ताओं पर मप्र विद्युत अधिनियम-2003 की धारा 135 के तहत विद्युत चोरी के प्रकरण तैयार किए गए हैं। यह भी बताया कि अधिनियम में पहली बार बिजली चोरी करते पाए जाने पर आरोपी उपभोक्ता पर जुर्माना लगाया जाता है। दूसरी बार पाए जाने पर आरोपी पर 6 से 8 गुना जुर्माना लगाया जाता है और फिर इसके बाद संलिप्त पाए जाने पर कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ें : Bollywood News : इस फिल्म के लिए अपने बाल तक को कुर्बान करने के लिए तैयार हो गये थे अनिल कपूर, फिर भी नहीं मिला रोल
ये भी पढ़ें : Biography of Manoj Tiwari : जाने अभिनेता से राजनेता कैसे बने मनोज तिवारी