Singrauli News : सिंगरौली जिले की बंधौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के नगवां गांव में सोमवार को विस्थापितों और महान एनर्जेन कंपनी के कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई मारपीट का मामला शांत नहीं हो रहा है। मंगलवार को विस्थापित अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट व एसपी ऑफिस पहुंचे। विस्थापितों का कहना है कि सोमवार को जो घटनाक्रम हुआ, उसके लिए सीधे तौर पर महान एनर्जेन के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी जिम्मेदार हैं। वही लोग जबरन विस्थापितों की जमीनों पर जेसीबी लगाकर काम करवा रहे थे। विस्थापितों और ग्रामीणों का कहना है कि मारपीट में गांव के कई लोग घायल हुए हैं, जिसकी शिकायत करने के बाद भी बंधौरा चौकी पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है।
क्या है विस्थापितों की मांगें?
शिकायत करने आए ग्रामीणों और विस्थापितों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा विस्थापितों का भत्ता बंद कर दिया गया है, जिसे फिर से चालू किया जाए। जमीन अधिग्रहण के दौरान विस्थापितों को जो लाभ दिया जाना था, वह कंपनी प्रबंधन द्वारा नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा आरएंडआर पॉलिसी का पालन नहीं किया जा रहा है। जिन किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है, उन सभी को मुआवजा दिया जाय। वहीं महान एनर्जेन कंपनी प्रबंधन का कहना है कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, उन सभी को तय शतों के अनुसर मुआवजे का भुगतान पूर्व में किया जा चुका है। ग्रामीण बेवजह कंपनी का काम बंद कराकर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने की जांच की मांग
विस्थापितों और कंपनी प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद व सोमवार को हुए घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराने की मांग आम आदमी पार्टी ने की है। पार्टी के यूथ अध्यक्ष नीरज कुशवाहा ने जिला प्रशासन को एक शिकायती पत्र देकर मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाये और जो लोग भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये। बार-बार हो रहे विवाद से बंधौरा क्षेत्र के लोग भयभीत हैं, लिहाजा जो लोग भी विवाद खड़ा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये।
ये भी पढ़ें : Most Viewed Movie: इस फिल्म के हैं सबसे ज्यादा दर्शक, अमिर खान, सलमान खान, प्रभास जैसे हीरो भी नहीं तोड़ पाये रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : Shahrukh Khan के फिल्म DDLJ की ऐसी दीवानगी कि आज 28 सालों से लगातार पहला शो दिखाने के बाद ही चलती है दूसरी फिल्म