Singrauli News : सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गनियारी में रेत लोड ट्रक के चालक ने एक पर ट्रक चढ़ाकर जान युवक से मारने की धमकी दी है। युवक मनु कुमार शाह पिता गोपाल दास शाह उम्र 26 साल मंगलवार को गनियारी में एक रेत लोड ट्रक का मोबाइल से वीडियो बना रहा था। रेत लोड ट्रक चालक को वीडियो बनाना इतना नागवार गुजारा कि उसने मनु शाह से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी।
बताया जा रहा है कि मनु शाह पेशे से एक समाचार पत्र का रिपोर्टर है, जो अपनी न्यूज के लिए रेत लोड ट्रक का वीडियो बना रहा था। चालक द्वारा गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली थाना पुलिस से की। शिकायत पर पुलिस ने ट्रक नंबर एमपी 53 जीए 1671 के चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी कोतवाली अशोक सिंह परिहार का कहना है कि आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan को देखते ही मीडिया वाले रख देते थे अपना कैमरा, 14 साल के वनवास के बाद ली जाने लगी फोटो