Singrauli News : शहरी संभाग वैढ़न के विभिन्न टोले-मोहल्ले और चोरी से बिजली जलाए जाने की शिकायतें मिलने को गंभीरता से लेते हुए दूसरे दिन भी चार टीमों ने औचक निरीक्षण किया। उपभोक्ताओं तक पहुंचकर सर्विस लाइनों की जांच-पड़ताल के दौरान दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज किए गये हैं। मंगलवार को एमपीईबी की टीमों ने तकरीबन 130 से अधिक विद्युत कनेक्शनों को चेक किया। उड़नदस्तों ने अपने-अपने क्षेत्र में उन उपभोक्ताओं को भी टारगेट किया जिन्होंने घरेलू कनेक्शन लेकर पम्प से सिंचाई कर रहे हैं, उनके द्वारा मीटर को बायपास कर अथवा केबल को पंचर करके अलग से तार जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही थी।
विद्युत चोरी के कई प्रकरणों की पुष्टि पाए जाने पर उन जुर्माने की राशि अधिरोपित की गई है। इसके साथ ही पहले से बकाया बिलों को जमा नहीं करने पर विद्युत कनेक्शन काट दिए जाने की भी हिदायत दी गई है। अधीक्षण अभियंता वैढ़न संभाग के निर्देशन में चलाए गये विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की जांच पड़ताल को लेकर मोरवा, विंध्यनगर और अन्य शहरी उपभोक्ताओं के यहां भी औचक निरीक्षण किया जा सकता है। वैढ़न वितरण केन्द्र और वैढ़न जोन में जांच की कार्रवाई की गई और विद्युत चोरी प्रकरणों में मप्र विद्युत अधिनियम 2003 की धारा-135 के तहत कार्रवाई की गई।
कड़ी कार्रवाई की जायेगी
एमपीईबी की टीमों ने जिन क्षेत्रों में भ्रमण किया, उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही। खासतौर पर घर के आसपास साग-सब्जी और खेती करने वाले उपभोक्ता अपने मोटरपम्प और पाइप समेटने देखते गये। अवैध तरीके से कटिया फंसाकर बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के तार व केबल जब्त कर हिदायत दी गई।
ये भी पढ़ें : Guess Who : लक्ष्मी बम और तानाजी जैसी फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुके अभिनेता की बचपन की है फोटो क्या आपने पहचाना?
ये भी पढ़ें : Guess Who : बच्चों के भीड़ में हैं आज के आपके चहेते स्टार्स, आज बॉलीवुड में है इनका अलग ही दबदबा, क्या आपने पहचाना ?