Singrauli News : जनपद पंचायत वैढ़न के प्रभारी सीईओ डिप्टी कलेक्टर माइकल तिकीं को बनाया गया है। कलेक्टर ने माइकल तिर्की को जनपद पंचायत वैढ़न की अतिरिक्त जिम्मेदारी जिला पंचायत सहायक परियोजना अधिकारी व जनपद पंचायत वैढ़न के प्रभारी सीईओ अनिल तिवारी के 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद सौंपी है। माइकल टिर्की डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही जपं सीईओ का अतिरिक्त कार्य भी देखेंगे। उधर काफी अर्से से जिले की दो जनपद पंचायतों में स्थाई सीईओ की पदस्थापना नहीं हो रही है।
जिसके कारण योजनाओं के संचालन में परेशानी होती रही है। इसके बावजूद शासन द्वारा स्थाई सीईओ की पदस्थापना में सिंगरौली को नजरअंदाज किये जाने पर लोगों द्वारा सवाल उठाये जाने लगे हैं। विपक्ष से जुड़े लोग जिले के जनप्रतिनिधियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने से नहीं चूक रहे हैं। उनका कहना है कि सिंगरौली जिले से ही ग्रामीण विकास विभाग की राज्य मंत्री भी हैं। इसके बाद भी पिछले एक साल से जनपद पंचायत वैढ़न व चितरंगी में स्थाई जनपद सीईओ की पदस्थापना नहीं हुई है। दोनो जगहों पर प्रभार से काम चलाया जा रहा है। जिसके कारण मूल विभाग के साथ अतिरिक्त प्रभार वाले कार्यक्षेत्र में संचालित योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।
चुनाव के समय हुआ था स्थानांतरण
लोकसभा चुनाव के पहले जनपद पंचायत वैढ़न सीईओ अशोक मिश्रा का स्थानांतरण सतना जिले में शासन द्वारा किया गया था। जबकि हरिश्चंद्र द्विवेदी भी स्थानांतरण के खिलाफ कोर्ट से स्टे लाकर जमे हुए थे। उनकी कार्यशैली पर जब लगातार सवाल उठने लगे थे, तब उन्हें पदस्थापना वाले जिले में जाने के लिए मजबूर किया गया था। तब भी जनपद पंचायत चितरंगी का प्रभारी चितरंगी तहसीलदार ऋषिनारायण सिंह व जनपद पंचायत वैढ़न की जिम्मेदारी जिला पंचायत एपीओ अनिल तिवारी का दिया गया था।
कई योजनाओं में प्रगति न्यून
ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले न्यून चल रही है। जिसमें पीएम आवास व पीएम जनमन योजना की प्रगति विशेष रूप से शामिल है। जनपद पंचायत कर्मी इसके पीछे स्थाई सीईओ की पदस्थापना न होने की बात कह रहे हैं। इसके बावजूद शासन द्वारा स्थाई सीईओ की पदस्थापना जनपद पंचायत वैढ़न व चितरंगी में नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : नाबालिक का अपहरण कर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार