Singrauli News : करीब दो महीने पूर्व ही प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने कोलकाता की घटना को देखते हुए चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों एवं स्टाफ की सुरक्षा को लेकर कई सुझाव दिए थे। इसके बाद भी सोमवार की आधी रात खुटार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गाली-गलौज करते हुए गार्ड से मारपीट की गई व नसों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोपी नव सोनांचल स्कूल के संचालक खुटार निवासी विवेक सिंह और अमिलवान निवासी अरविंद सिंह बताए जा रहे हैं। आधी रात को वाकये की जानकारी मिलने के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अभय रंजन ने सीबीएमओ डॉ. पंकज सिंह को सूचित किया तो उन्होंने संबंधितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा। इसके बाद मंगलवार सुबह पीड़ित सुरक्षा गार्ड शिव प्रसाद शर्मा ने खुटार पुलिस चौकी में आवेदन देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई।
फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच करने के बाद मंगलवार की शाम एफआईआर दर्ज की। घटना के बाद खुटार सीएचसी में पदस्थ नर्सों, एएनएम और चिकित्सकों सहित स्टाफ में दहशत का माहौल है। डॉ. अभय रंजन सिंह के अनुसार मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को शाम करीब साढ़े 7 बजे खुटार चौकी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई।
गार्ड के आवेदन अनुसार यह है घटनाक्रम
खुटार चौकी पुलिस को दिए आवेदन में बुधेला निवासी गार्ड शिवप्रसाद शर्मा ने कहा है कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार में गार्ड है। वह गत 11 नवंबर को जब ड्यूटी पर था तो उसी दौरान रात करीब 11 बजकर 55 बजे दो व्यक्ति विवेक सिंह निवासी ग्राम खुटार व अरविंद सिंह निवासी अमिलवान शराब पीकर अस्पताल में आए। पूछने पर उन्होंने कहा कि टायफाइड का इंजेक्शन लगवाना है, नर्स को बुलाओ। जब नर्स को बुलाया तो उन्होंने उन लोगों से दवा की पर्ची मांगी। इस पर बोले कि कोई पर्ची नहीं है, आप मुझे इंजेक्शन लगा दीजिए।
गार्ड को बाहर ले जाकर भी की मारपीट
डॉक्टर की पर्ची के बिना इंजेक्शन लगाने से मना करने पर दोनों लोग नर्स के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। इस पर जब कहा कि गाली-गलौज मत करिए। पर्ची लेकर आइये, इंजेक्शन लग जाएगा। मेरे इतना बोलने पर उन लोगों ने गाली देने के साथ कई चाटे मारे और धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उनमें से एक व्यक्ति जबरन मुझे पकड़कर बाहर ले गए और लात-घूंसे से मारने लगे। उनके चंगुल से किसी तरह भागकर पुलिस बुलाने की बात कही तो विवेक सिंह और अरविंद सिंह यह सुनकर अस्पताल से भाग गए। बताया जा रहा है कि दोनों लोग अस्पताल के बगल में किसी के घर में छठी पर हुए आयोजन में आए थे। वहां खा-पीकर अस्पताल पहुंचे और गाली- गलौज व मारपीट करने लगे। बताते हैं कि अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद आधे घंटे से ज्यादा की फुटेज में दोनों गार्ड से अभद्रता व मारपीट करते दिख रहे हैं।