Singrauli News : परसौना से रजमिलान तक की सड़क बरसात में भारी लोडिंग वाहनों के चलने से पूरी तरह से उखड़ गई थी। खस्ताहाल हो चुकी सड़क को बनवाने के लिए खुटार और रजमिलान के लोग कई बार आंदोलन कर चुके थे। गत दिनों स्थानीय लोगों ने बैठक कर हड़ताल करने की चेतावनी दी थी।
उसके बाद नींद से जागे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उबड़खाबड़ सड़क की मरम्मत कराने की सुध ली और शुक्रवार से सड़क की मरम्मत का काम शुरु हो गया है। गौरतलब है कि परसौना रजमिलान मार्ग का सबसे अधिक उपयोग कोल परिवहन के लिए किया जाता है। लिहाजा कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने अडानी ग्रुप को सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिये थे।
कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देश के बाद सड़क की मरम्मत शुरु कर दी गई है। माना जा रहा है कि अगले एक सप्ताह के अंदर सड़क की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जायेगा। सड़क की मरम्मत का काम शुरु होने से खुटार, रजमिलान सहित अन्य गांवों के लोगों ने भी राहत की सांस ली है।