Singrauli News : सिंगरौली जिले में पिछले कुछ दिनों से रोज ठंड बढ़ रही है। जिससे लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है। रातभर परेशान करने के साथ-साथ ठंड दिन में धूप निकलने के बाद भी लोगों को अपनी मौजूदी का अहसास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। स्थिति ये है कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात का तापमान लुढक कर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जो कि पिछले 7 दिनों में सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान है। इससे पहले 7 दिनों के दरमियानी 22 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10.5 डिसे पहुंचा था। तापमान की ये जानकारी मौसम विभाग के एडब्ल्यूएस एआरजी नेटवर्क से सामने आयी है। वहीं, बुधवार को जिले में दिनभर अधिकांश समय कोहरे जैसी धुंध ज्यादा ही असरदार रही और आसमान पर बादलों की आवाजाही बनी रही। इससे धूप भी सही से नहीं निकली। वहीं, शाम के बाद रोज की तरह ठंड तेजी से असरदार रही और खासकर रखुले खुले में बिना गर्म कपड़े व व टोपी के निकलने से लोग बचते रहे।
एक नजर 7 दिनों के तापमान पर
एडब्ल्यूएस एआरजी नेटवर्क के अनुसार, 27 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिसे व अधिकतम तापमान 26.2 डिसे, 26 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11.2 डिसे व अधिकतम तापमान 28.2 डिसे, 25 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11.3 डिसे व अधिकतम तापमान 27.6 डिसे, 24 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11.4 डिसे व अधिकतम तापमान 27.0 डिसे, 23 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11.2 डिसे व अधिकतम तापमान 26.3 डिसे, 22 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10.5 डिसे व अधिकतम तापमान 25.7 डिसे और 21 नवंबर को न्यूनतम तापमान 12.1 डिसे व अधिकतम तापमान 26.3 डिसे दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : बैढ़न इलाके में अवैध रेत का कारोबार फिर पकड़ा जोर, रात के अंधेरे में शुरू होता है कारोबार, पुलिस बेखबर
ये भी पढ़ें : Singrauli News : विरोध प्रदर्शन के बाद शुरू हो गया परसौना-रजमिलान मार्ग की मरम्मत का कार्य