Singrauli News : बुधवार को जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर के प्रवेश द्वार से लेकर सामने की पूरी सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। यहां अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम के जेसीबी के साथ निगम का पूरा अतिक्रमण अमला मौजूद रहा। वहीं, अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई विवाद की स्थिति न उत्पन्न करने पाये और सुरक्षा व्यवस्था बनी रही, इसे लेकर मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। जिससे अतिक्रमण हटाने के दौरान हालात बेकाबू नहीं हो सकें। हालांकि, देर-सबेर ही सही लेकिन निगम की इस बड़ी कार्रवाही से मौके पर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप जरूर मचा रहा। वहीं, इस सड़क से अस्पताल, सीएमएचओ ऑफिस व वहां स्थित अन्य कार्यालयों में आने- जाने वाले सड़क को अतिक्रमणमुक्त देखकर खुशी भी जाहिर करते रहे।
यहां के अतिक्रमण से यूं बढ़ रही थीं समस्याएं
बता दें कि यहां सड़क के दोनो तरफ अतिक्रमणकारी मनमाफिक दुकानों की भीड़ बढ़ाये जा रहे थे। पहले सड़क के किनारे फुटपाथ से शुरूआत कर आगे बढ़ते बढ़ते सड़क को भी अपनी जद में ले लिये थे, जिससे इस मार्ग से दिन-रात सुरक्षित आवागमन कर पाना दुश्वार हो गया था। इस मार्ग से आना-जाना करने वाले मरीज, मरीजों के परिजन व अधिकारियों-कर्मचारियों से अतिक्रमणकारी आये दिन विवाद भी करते रहते थे, वहीं राहत के समय ये स्पॉट नशेडियों, चोरों आदि का अड्डा भी बन जाती थी, जिससे असुरक्षा भी बनी रहती थी। ऐसे यहां के अतिक्रमण को हटाने के लिए सीएमएचओ व सिविल सर्जन के द्वारा कई प्रयास किये गये और कलेक्टर के समक्ष भी मुद्दा उठा था, लेकिन इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे। फिर पिछले दिनों के केन्द्रीय मंत्री के दौरे दौरान भी जब ये मुद्दा उठा तो उसके बाद अब जाकर देर-सबेर नगर निगम अमला सक्रिय हुआ।
सुरक्षित आवागमन के लिये तोड़ा डिवाइडर
बुधवार को जिला अस्पताल के मार्ग से सिर्फ नगर निगम ने अतिक्रमण ही नहीं हटाया बल्कि शासकीय कन्या महाविद्यालय के सामने जहां से अस्पताल के रास्ता मुड़ता था, वहां मेन रोड के बीच के डिवाइडर को भी जेसीबी से तुड़वाकर वहां तिराहा बनाया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर अस्पताल की ओर जाने के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं था और इस वजह से वाहनों व पैदल भी लोगों को रांग साइड से होकर जाना पड़ता था। इस वजह से वहां आये दिन हादसे भी हो रहे थे और पूर्व सिविल सर्जन डॉ. ओपी झा व उनके बाद भी अन्य ने भी वहां पर डिवाइड तोड़कर तिराहा जैसा बनाने की मांग की ननि से की थी, जिस पर अब इतने अरसे बाद अमल हुआ और राहगीरों ने भी राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : विरोध प्रदर्शन के बाद शुरू हो गया परसौना-रजमिलान मार्ग की मरम्मत का कार्य
ये भी पढ़ें : Singrauli News : बैढ़न इलाके में अवैध रेत का कारोबार फिर पकड़ा जोर, रात के अंधेरे में शुरू होता है कारोबार, पुलिस बेखबर