Singrauli News : सिंगरौली कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के संज्ञान में जैसे ही इस आशय की जानकारी मिली कि नवोदय विद्यायल पचौर में अध्यायन कक्षा 6 वी के छात्र के साथ पठन पाठन के दौरान विद्यालय के टीजीटी शिक्षक सैयद गाजी के द्वारा छात्र के साथ क्रूरता पूर्वक व्यावहार कर उसके बालो को उखाड़ा गया उसके बालो को उखाड़ गया है।
शिक्षक के उक्त कृत्य को गंभीरता से लेकर उसके निलंबन तथा दण्डात्मक कार्यवाही के लिए उपायुक्त नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल को प्रतिवेदन भेजा गया था। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुयें शिक्षक सैयाद गाजी को निलंबित कर नवोदय विद्यालय में भिण्ड अटैच किया गया है।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए प्रतिबंधित सड़कों पर दौड़ रहे हैं हैवी वाहन
ये भी पढ़ें : Singrauli News : सिंगरौली में फिर गरजा बुलडोजर, लोगों ने ली राहत की साँस, जाने पूरा मामला