Singrauli Today News : सिंगरौली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि अडानी ग्रुप को कोयले की खदान देने के लिए पहले देश में कोयले की कमी बताई गई, और फिर सभी नियमों को शिथिल करके अदाणी ग्रुप को कॉल माइंस दे दी गई। केंद्र में माड़ी के और प्रदेश में मोहन की शरण में हैं अडानी। सिंगरौली की आबोहवा के बारे में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली के बाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित जिला सिंगरोली हो गया है। यह प्रदूषण यहां रहने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी है, तथा इस दिशा में सरकार को ध्यान देना चाहिए.
जिला अध्यक्ष की नेता प्रतिपक्ष से हुई शिकायत
मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सिंगरौली, जहां सूर्या भवन में प्रेस वार्ता को कर रहे थे संबोधित, इसी बीच कांग्रेस पार्टी के पार्षद शत्रुघ्न लाल शाह शहरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष का करने लगे विरोध.
ये भी पढ़ें : Most Flop Movies Actress : इन बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक के बाद एक दिए फ्लॉप फिल्में, नाम जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
ये भी पढ़ें : Bollywood News : इस फिल्म के लिए अपने बाल तक को कुर्बान करने के लिए तैयार हो गये थे अनिल कपूर, फिर भी नहीं मिला रोल