Singrauli News : निवासी चौकी क्षेत्र के ग्राम महुआ गाव निवासी मृतक भैयालाल प्रजापति के संग्दिध हुई मौत का पर्दाफास करते हुये पुलिस ने इस अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा की है।
पुलिस के अनुसार मृतक अपने घर की महिलाओं पर गलत नियत से देखता था। और घटना के दिन मृतक ने महिलाओं को छेड़ था कि उसके पत्नी एवं दो पुत्रो ने देख रहा लिया। जहा भैयालाल का गला दबाकर हाथ पैर बाध कुएं में फेक दिया। पुलिस ने मृतक के पत्नी एवं पुत्र का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर की गई है। घटना के संबंध में एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के अनुसार ग्राम महुआ गाव निवासी भैयालाल प्रजापति 1 दिसम्बर की रात 8 बजे झाडफूक करने निकला था। दूसरे दिन कि सुबह उसका शव कुएं तैरता हुआ मिला। भैयालाल का हाथ पैर कपड़े से बधा था।
पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू की पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुये संदिग्धो से पूछताछ शुरू कर दी इस दौरान मृतक की पत्नी जयमतिया प्रजापति के बच्चेदानी की समस्या थी जिसे मृतक घर की अन्य महिलाओ पर गलत नियत रखता था। 1 दिसम्बर को मृतक शराब के नषे मे धुत होकर घर की एक महिला को पकड़ने लगा। हल्ला गोहार होने पर मृतक की पत्नी जयमतिया, पुत्र बुद्धसेन प्रजापति एवं रामरहोस प्रजापति ने विरोध करने लगे।
इसके बावजूद मृतक नही माना तो उसका गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी गई। और हाथ पैर बाधकर घर के कुछ दूर स्थित कुए में फेक दिया गया। एसडीओपी के अनुसार आरोपियों ने हत्या करना कबूल कर लिया है।