Singrauli Varanasi intercity : आने वाले दिनों में टेनों परिचालन में सुगमता के लिए बनारस-प्रयागराज जं. दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत झुंसी-प्रयागराज रामबाग खंड के मध्य पैच डबलिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर नान इंटरलाक कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की सिंगरौली- शक्तिनगर से 9 से 12 दिसंबर तक चलने वाली 13346/13344 शक्तिनगर- सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार वाराणसी से 8 से 11 दिसंबर तक चलने वाली 13343/13345 वाराणसी-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। रेलयात्रियों को इन दिनों में बनारस इंटरसिटी से यात्रा करने से पूर्व जानकारी कर लेना होगा अथवा टोल फ्री नंबर 139 से संपर्क करें।