Bageshwar Dham Sarkar News : बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने भाई और बागेश्वर धाम से सभी संबंधों को तोडने का दावा किया है। शालिग्राम गर्ग ने वीडियो में यह स्पष्ट किया कि अब वह न तो बागेश्वर धाम से जुड़े रहेंगे और न ही पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से उनका कोई संबंध रहेगा। इस वीडियो में शालिग्राम ने यह भी कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक लिखित सूचना डिस्ट्रिक फैमिली कोर्ट में दी है। ताकि उनका यह कदम कानूनी तौर पर भी दर्ज हो सके।
शालिगराम गर्ग का यह कदम उनके और बागेश्वर धाम के बीच चल रहे विवादों का एक नया मोड़ है। शालिगराम ने वीडियो में कहा कि उनके कारण धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और बागेश्वर धाम बालाजी व सनातनी हिन्दुओं की छबि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम क्षमा मांगते हैं। लेकिन आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज से न जोड़ा जाए। क्योंकि हमने आज से ही उनसे हमने अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन खत्म कर दिए हैं। आज से उनसे हमारा कोई भी रिश्ता नहीं है। इसकी जानकारी हमने डिस्ट्रिक फैमिली कोर्ट में भी दी है। एक कॉपी हमारे पास भी रखी है। हमारे किसी भी विषय को धाम या महाराज से न जोड़ें। हमारा अब उनसे कोई संबंध नहीं है।
शालिगराम पर तीन मुकदमे हैं दर्ज छोटा भाई दरअसल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग अक्सर विवादों में रहते है। इसी वजह से वह पुलिस थाने और कोर्ट तक का चक्कर लगा चुका है। शालिग्राम के विवादों में रहने की वजह से कई लोग बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री को निशाने पर लेते थे और कहते थे कि एक तरफ तो महाराज जी लोगों से सही रास्ते पर चलने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनका भाई सरेआम गुंडई कर रहा है। एससी-एसटी एक्ट में हुई थी एफआईआर शालिग्राम के विवादों में रहने की अगर बात करें तो 21 फरवरी 2023 को शालिग्राम गर्ग के एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शालिग्राम मुंह में सिगरेट दबाकर गालियां दे रहा था।
यही नहीं कट्टा दिखाकर एक शादी समारोह में राई नृत्य को रुकवा रहा था। साथ ही दलित परिवार से मारपीट भी कर रहा था। ये वीडियो उसी गढ़ा गांव का था, जिसके पास में बागेश्वर धाम बना हुआ है। इस मामले में पुलिस ने शालिग्राम पर कार्रवाई भी की थी और एससी-एसटी एक्टर में मुकदमा दर्ज किया था। शालिगराम के खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें : Famous Sweets In MP : मध्य प्रदेश की ये हैं 6 सीक्रेट मिठाइयाँ, क्या आप जानते हैं इनके नाम