Sidhi Singrauli News : लगातार आ रही शिकायतों के बाद अंततः सीधी जिला प्रशासन ने रेत उत्खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग को लेकर कार्रवाई शुरू किया है। कलेक्टर द्वारा गठित संयुक्त टीम जब सड़क पर उतरी तब पता चला कि रेत माफिया द्वारा किस तरह शासन की राजस्व आय को चूना लगाकर अपनी आय को बढ़ा रहा है। लगभग छह माह से खनिज राजस्व आय को लेकर सीधी जिला प्रशासन शून्य है। इसकी वजह यह है कि गोपद नदी के 18 घाटों से निकलने वाली रेत का उत्खनन कागजों में बंद हो चुका है। लेकिन असलियत यह है कि खुलेआम अवैध रेत का परिवहन होता है। दो दिन से जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई कार्रवाई के बाद हकीकत सामने आने लगी। 24 घंटे ओवरलोड चलने वाले रेत से भरे हाइवा जब्त किए गए हैं।
अभी यह कार्रवाई जारी है। रेत माफिया ने अवैध उत्खनन को लेकर गुण्डागर्दी मचाकर रखा है। अब तक सीधी का 10 करोड़ राजस्व आय प्रभावित हुआ है। सिंगरौली और शहडोल जिलों में रेत का ठेका लेने वाली कंपनी ने सीधी का भी ठेका लेकर उसका अनुबंध नहीं किया। राजस्व व खनिज विभाग के संयुक्त दल ने रविवार को सिंगरौली व शहडोल जिले की खदानों से खनिज रेत का परिवहन कर रहे 26 वाहनों को ओव्हरलोड पाए जाने पर जप्त किया है। सीधी जिले के चहुंओर से आवागमन बनाए इन खनिज परिवहन करने वाले वाहनों को पकड़ने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व की टीम के साथ एसडीएम चुरहट, सिहावल के अलावा तहसीलदार व खनिज विभाग के निरीक्षकों की टीम गठित किया।
सिंगरौली व शहडोल की खदानों से सीधी मार्ग से निकल रहे थे ओवर लोड वाहन
सिंगरौली व शहडोल जिले में रेत की खदानों का ठेका प्राप्त कंपनी सहकार ग्लोबल का कारोबार चलता है। फिर चालू सत्र में खनिज प्राधिकरण से सीधी जिले के गोपद नदी की 18 खदानों की आराजियों का रेत उत्खनन व परिवहन करने के लिए भी ठेका प्राप्त कर लिया गया लेकिन कंपनी द्वारा सीधी जिले की रेत खदानों का अनुबंध करने में आना-कानी करते हुए मामले को हाईकोर्ट तक पहुंचा दिया। फिर बीते 6 दिसम्बर को हाईकोर्ट में निरीक्षण रिपोर्ट जमा होने के बाद सुनवाई होनी थी, तब तक कंपनी द्वारा अगले चार सप्ताह का समय ले लिया है।
इस तरह पकड़े गए वाहन
गठित की गई टीम ने सिंगरौली की ओर से सीधी पहुंचने वाले नेशनल हाइवे 39 से बहरी, कुसमी की ओर से सीधी पहुंचने वाले मार्ग में टिकरी, सीधी से रीवा को जाने वाली मार्ग में चुरहट थाने के पुलिस चौकी मोहनिया में टनल के पास तथा शहडोल की ओर से रीवा को जाने वाले छुहिया घाटी मार्ग में संयुक्त टीम ने सुबह से देर रात तक अवैध परिवहन में लगे ओव्हर लोड वाहनों की जांच किया। जिसमें हरचोखा छत्तीसगढ़ से आ रहे 3 वाहन, शहडोल से 10 वाहनों को तथा बाक्साइट लदे 1 वाहन और गिट्टी लदे । वाहन को अभिवहन करने पर तथा 1 ट्रैक्टर व । हाइवा द्वारा रेत व गिट्टी का बिना टीपी के प्राप्त होने पर टीम ने अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम 2022 के तहत जप्त किया है।
इनका कहना है
कलेक्टर के निर्देशन में सीधी जिले के चौकियों में संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर रेत से भरे ओवरलोड हाइवा पकड़े गए हैं। अवैध उत्खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग को लेकर खनिज विभाग सख्ती से कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। एके राय, जिला खनिज अधिकारी