MP News : रीवा के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई है, जिसने हर किसी को झकझोर दिया। यहां बहू को फांसी के फंदे पर लटकते देख ससुर ने भी आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया। बहू और ससुर ने किस कारण से यह कदम उठाया है, इसकी पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीर गांव के रोझौंह टोला में रहने वाली पूनम यादव पति राजेंद्र यादव 22 वर्ष ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो सास ने काफी दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई आहट न होने पर पूनम के ससुर व्यकंट यादव 65 वर्ष ने जाकर खिड़की से देखा। बहू को फांसी के फंदे पर लटकते देख वे अपने कमरे में गए और खुद भी फंदा बनाकर झूल गए।
ससुर एक साल से थे बीमार
बहू को फांसी के फंदे पर झूलते देख आत्महत्या करने वाले व्यंकट यादव पिता राम गरीब यादव 65 वर्ष के बारे में बताया गया है कि एक साल से बीमार चल रहे थे।
नवब्याहता थी बहू
मृतका पूनम नवब्याहता थी। उसके पति रोजी-रोटी के लिए बाहर रहते हैं। यहां गांव में सास-ससुर के साथ वह रहती थी। बताते है है कि कि रात में तीनों भोजन करने के बाद अपने-अपने कमरे में चले गए। इसके बाद पूनम ने सुसाइड कर लिया। रामपुर चौकी प्रभारी अनंत विजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Flipkart Flagship Sale : 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 12GB रैम वाले स्मार्टफोन पर 3000 की छूट, आज ही उठाएं फायदा