Singrauli Today News : परसौना स्थित एक दुकान के सामने से बाइक की चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि अतुल कुमार दुबे निवासी खटखरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि बुधवार को वह शाम के समय खरीदारी करने के लिए बाइक से परसौना आए हुए थे। दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर गए और 15 मिनट बाद बाहर आए तो देखा बाइक गायब थी।
बाइक की डिग्गी में दस हजार नकद व एक नग सोने की अंगूठी रखी हुई थी। पीड़ित की शिकायत दर्ज करने के बाद खुटार चौकी पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुटी तो पता चला दुकान के सामने से बाइक रुपसेन शर्मा पिता रामप्यारे शर्मा उम्र 23 साल निवासी बरौंहा चुराकर ले गया है। पुलिस ने बाइक चोर को वैढ़न से गिरफ्तार कर लिया और चोरी गया माल बरामद कर लिया।
एसपी मनीष खत्री, एएसपी एसके वर्मा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में चौकी प्रभारी साहबलाल सिंह, राजेश मिश्रा, राय सिंह, कुलदीप शर्मा, रावेंद्र सिंह शामिल थे।
ये भी पढ़ें : Made in India iPhone 16 Pro : भारत में ही बनेगा आईफोन 16 प्रो, युवाओं को रोजगार के साथ-साथ कीमतें भी होगी धड़ाम
ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy A30 Silver : विवो की नानी याद दिला देगा सैमसंग ये लल्लनटॉप स्मार्टफ़ोन, जाने फीचर्स