Singrauli Bjp News : कड़ाके की ठंड के दौर में रविवार को जिले में अचानक सियासी गरमाहट ने तब जोर पकड़ लिया, जब रविवार की देर शाम भाजपा के नये मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की गयी। जारी की गई सूची में पार्टी ने जिले के 19 मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित किये, जबकि दो मंडल जयंत व बरगवां के अध्यक्षों के नाम खाली छोड़े गये हैं।
यानी इन दोनों मंडलों के अध्यक्ष के नाम पर संभवतः अभी कोई फाइनल स्थिति नहीं बनी है, जिससे परिक्षेत्र में तरह-तरह के चर्चाओं का भी बाजार गर्म रहा। सोशल प्लेटफार्मों पर भी लोग लिस्ट को साझा कर कमेंट, कैप्शन से इशारों में तीर चलाते रहे। बता दें कि ये लिस्ट भाजपा के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण सेजवलकर के अनुमोदन व जिले के पर्यवेक्षक रामलाल रौतेल की सहमति से जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक श्रीवास्तव द्वारा जारी की गई है।
जारी लिस्ट के अनुसार, विनोद सिंह कुरूवंशी को सिंगरौली, नीरज पांडेय को विंध्यनगर, सौरभ गुप्ता को वैढ़न, कमलेश शाह को तियरा, मनोज शाह को खुटार, सुनीता पांडेय को रजमिलान, भागवत प्रसाद जायसवाल को माड़ा, रामधनी यादव को सरई, केडी वैश्य को लंघाडोल, विनोद कुमार वैश्य को गोरबी, रामलल्लू सिंह गोड को बगैया, अजय द्विवेदी को चितरंगी, अमित सिंह चौहान को मौहरिया, गंगा सागर वैश्य को बगदरा, अम्ब्रेश द्विवेदी को जियावन, अर्जुन यादव को नौढ़िया, रामेश्वर साहू को निवास व सुरेन्द्र नाथ सिंह को रजनिया मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। मंडल अध्यक्षों की लिस्ट को लेकर पूर्व से चल रही चर्चाओं के अनुसार, भाजपा नेतृत्व ने इस लिस्ट को फाइनल करने के दौरान जातीय समीकरण को अपनी योजना मुताबिक साधने का किया है। दरअसल, लिस्ट के अनुसार, 7 सीट सामान्य, 9 सीट पिछड़ा वर्ग, 2 सीट अजजा और 1 सीट महिला कोट में दी गई है।