Singrauli today news : सीधी से सिंगरौली आ रही महिला का बैग बस से अचानक गायब हो गया। माजन मोड़ में जब महिला उतरी तो उसका बैग गायब था। बैग गायब होने पर महिला ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद माजन मोड़ पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करना शुरु किया तो एक महिला व एक पुरुष बस से उतरने के बाद दुकान में पानी पीते दिखे।
महिला की चेहरा ठीक से नहीं दिख रहा था, लिहाजा पुलिस उस पुरुष की पहचान कर उसके घर का पता लगाते हुए घर पहुंची और पुरुष से महिला के बारे में पूछा तो उसने बताया महिला चंद्रमा टोला की रहने वाली है। महिला की तलाश करते हुए पुलिस चंद्रमा टोला पहुंची और महिला से बैग के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया गलती से उसने बस से बैग से उतार लिया था। बस से महिला ने जिस बैग को उतारा उसमें सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नगद रुपये रखे थे। गुम हुआ बैग पाकर दिव्यानी शुक्ला के मुरझाये चेहरे में खुशी लौट आई।
दिव्यानी सिहावल की रहने वाली है जो सिंगरौली में रहती है। सिहावल से वापस आते समय उनका बैग बस से गायब हुआ था। महिला के गुमे बैग को तलाशने के लिए एसपी मनीष खत्री, एएसपी एसके वर्मा ने कोतवाली टीआई अशोक सिंह परिहार को निर्देश दिये थे। टीआई ने बैग की तलाश करने की जिम्मेदारी प्रधान आरक्षक जितेंद्र सेंगर को सौंपी। प्रधान आरक्षक ने पुलिसिया दिमाग का उपयोग करते हुए दो घंटे के बंदर बैग तलाश कर महिला के सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढ़ें : Singrauli Today News : दुकान के सामने से बाइक चोरी करने वाला रुपसेन शर्मा पकड़ा गया