Singrauli News : सिंगरौली (वैदन)। देवसर विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही चार नई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होगा। शासन के द्वारा इन सड़कों की लागत राशि स्वीकृत की गई है। इन सभी सड़कों के निर्माण पर कुल 17.95 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे।
इन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिलने पर देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने कहाकि जनता की जरूरतों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। सरकार ने देवसर की जनता को एक और उपहार दिया है जिसके तहत इन सड़कों का निर्माण कराया जायेगा।
देवसर विधानसभा क्षेत्र में मुड़ी मेन रोड से कचरा आदिवासी बस्ती ग्राम पंचायत जीर में लगभग 4 किमी लंबी सड़क के निर्माण पर 4.50 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सड़क बनैला टोला शालिक राम बैस के घर तक पहुंच मार्ग निर्माण ग्राम पंचायत मलगो में 5 किमी सड़क का निर्माण 5.19 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा। कोयलखूंथ मुख्य मार्ग बाजार से बहेरी पहुंच मार्ग लगभग दो किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 4.44 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे और बिन्दूल मेन रोड से बोकराखांडी ग्राम पंचायत बिन्दूल पुल से यादव बस्ती तक 3.25 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 3.78 करोड़ रुपये से किया जायेगा।
इन सभी मार्गों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा में निर्माण कराए जाने का आश्वासन देते हुए विधायक राजेंद्र मेश्राम ने लगातार विकास कार्य किए जाने का आश्वासन दिया और गांव के टोले मजरे तक पहुंच मार्ग उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा को जनहित में बताया है।
ये भी पढ़ें : Singrauli Polution : सिंगरौली में प्रदूषण ने मचाई हाहाकार, एक्यूआई 300 के हुआ पार
ये भी पढ़ें : Singrauli today news : सोने-चांदी के गहने और कुछ नगद रुपये रखा बैग बस से गायब बैग को पुलिस ने दो घंटे में तलाशा