MP Weather News: मौसम विभाग ने सोमवार को भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है.
जानें कि येलो अलर्ट क्या है?
जब किसी राज्य में मौसम बदलता है और बारिश की संभावना होती है तो मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया जाता है. इस चेतावनी का मतलब खतरा नहीं है, लेकिन लोगों को अपडेट रहना चाहिए क्योंकि मौसम किसी भी समय खतरनाक हो सकता है।
जानिए क्या है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा आरेंज चेतावनी तब जारी की जाती है जब तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना होती है। लोगों से घरों से बाहर न निकलने को कहा जाता है.
एमपी के 5 जिलों में भारी बारिश होगी
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश की ऑरेंज चेतावनी जारी की है. जिसमें हरदा, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट और मंडला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, कल रविवार को मंदसौर, रतलाम, हरदा, विदिशा और राजगढ़ में भारी बारिश हुई।
एमपी के इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश की येलो चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग सहित सिंगरौली, अनुपपुर, सागर, भोपाल, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल और उमरिया जिलों में जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें : Ajay Devgan Movie : बजट 40 करोड़ और बटोर लिए 153 करोड़, अजय देवगन की इस फिल्म में मिलेगी इंदिरा गांधी झलक
ये भी पढ़ें : Akshay Kumar : अक्षय कुमार की कॉपी करना इस साउथ एक्टर को पड़ा महँगा, हो गया भारी नुकसान