Singrauli News : कोतवाली बैढ़न के अप.क्र 1373/23 धारा 364-ए भादवि में ग्राम बरदघटा से अपहृत किये गये दीपक सोनी निवासी खाम्ह थाना मझौली जिला सीधी को अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी हेतु मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सिंगरौली के निर्देशन एवं शिवकुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर पी.एस. परस्ते के पर्यवेक्षण में कोतवाली थाना प्रभारी निरी. सुधेश तिवारी एवं टीम को उक्त मामले के 04 आरोपीगण को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
जानकारी अनुसार बीते दिनांक 17.09.23 की मध्य रात्रि फरियादी रामायण प्रसाद निवासी खाम्ह थाना मझौली जिला सीधी का हमराह रामप्रताप सिंह अशोक जायसवाल, राकेश जायसवाल के साथ चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख करवाया कि मैं और अन्य 06 साथीगण रात्रि में छत्तीसगढ़ जा रहे थे तथा बरदघटा चौकी गोभा से मेरे साथी दीपक सोनी को 05-06 अज्ञात आरोपीगण अपरहरण कर लिये हैं और हम लोगों से पैसों की मांग कर रहे हैं पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
वास्तव में आरोपीगण द्वारा असली सोने का छोटा टुकडा दिखाकर नकली सोना देने की साजिश गई, पीडित पक्ष चाह रहा था कि उसे साने के बिस्किट चेक करने वास्ते दिखाये जाये परंतु आरोपीगण पैसा मिलने के बाद बिस्किट दिखाने की बात कर रहे थे, जिससे दोनो पक्षो मे विवाद हुआ और पीडित पक्ष मे शामिल दीपक सोनी का आरोपीगण द्वारा अपहरण कर फिरौती की मांग की जाकर पैसा न देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक उक्त दिनांक की रात्रि में ही अपहृत/पीड़ित दीपक सोनी को आरोपीगणों के कब्जे से नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोगवार के जंगल से सुरक्षित दस्तयाब कर आरोपीगण की घटना में प्रयुक्त तीन मोटर सायकल को जप्त कर लिया गया था। मामले के आरोपीगण फरार हो गये थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा टीम गठित किया गया था।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपीगणों के घरों में लगातार दबिस दी जा रही थी दिनांक 25.09 23 को सूचना प्राप्त हुआ कि मामले के आरोपीगण सूर्यप्रताप यादव निवासी कर्री चौकी बलंगी का अपने तीन-चार साथियों के साथ पुनः बरहपान में इसी प्रकार की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे है। उक्त सूचना को गंभीरता पूर्वक लेते हुये थाना प्रभारी बैढन सुधेश तिवारी के द्वारा पुलिस टीम भेजकर आरोपीगणों को घेराबंदी किया गया, पुलिस की उपस्थिति देखकर आरोपीगण घने जंगल एवं पहाड की ओर भागने लगे, किन्तु पुलिस की तत्परता से आरोपीगण भागने में असफल रहे और पुलिस नें 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली तथा मामले के अन्य आरोपी फरार है। गिरफ्तारसुदा आरोपीगण सूर्यप्रताप यादव, रामकिशुन यादव, विगन पण्डो, रमेश पण्डो से पूछताछ करने पर बतायें कि घटना दिनांक 17.09.23 की मध्य रात्रि हमारे द्वारा फरियादीगणों को सोना कम रेट पर देने के लिए बुलाया गया था लेकिन फरियादी रामायण साहू और आरोपीगणों के बीच सोने का बिस्किट चेक करने वास्ते दिखाने व पैसे की बात को लेकर मामला बिगड़ गया क्योंकि आरोपीगणों के द्वारा सोने की बिस्किट दिखाकर सोना देने से पहले ही पैसों की माग कर रहे थे जिस पर फरियादी सहमत नहीं हुआ, जिसकी वजह से सोना चेक करने लाये गये दीपक सोनी को अपहरण कर लिये थे और पैसों की माग कर रहे थे। आरोपी सूर्यकुमार यादव के कब्जे से एक सोने जैसी दिखने वाली की बिस्किट उसके मेमोरंडम के आधार पर जप्त किया गया। साथ ही आरोपीगणों के पास से तलाशी के दौरान 60 हजार 372 रूपये नगदी भी बरामद हुआ है जिसे मामले में जप्त किया गया है, उक्त रकम के स्त्रोत के संबंध मे आरोपीगण से गहनता से पूछताछ की जा रही है। यह कि पूर्व में भी इनके द्वारा कई लोगों को ठगा जा चुका है।
आरोपी सूर्यप्रताप यादव के विरूद्ध थाना चंदौरा जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ में भी ठगी करने का अपराध पंजीबद्ध है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण एवं पीडितों से पता चला है कि प्रकरण में उक्त के अलावा अन्य आरोपीगण की भी संलिप्तता है ऐसे में उक्त सभी को भी चिन्हित कर लिया गया है, शीघ्र फरारशुदा आरोपीगण की गिरफ्तारी की जायेगी।
तरीका-ए-वारदात-आरोपीगण काफी शातिर हैं, सस्ते रेट में असली सोना दिखाकर, सुनसान जगह पर सौदा के लिये बुलाकर नकली सोना बेचने एवं लोगों को ठगने का काम करते हैं एवं डील नही होने पर अपहरण कर फिरौती की मांग करते है।
संपूर्ण कार्यवाही में विशेष योगदान
थाना प्रभारी बैढ़न सुधेश तिवारी, उनि उदय करिहार, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि गुलाब सिंह, प्रआर, देवेन्द्र, प्रआर, नीरज, विजय खरे, लक्ष्मीकांत साहू, शिवम सिंह, आर इस्लाम अंसारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं सायबर टीम सिंगरौली दीपक परस्ते, अमन जाटव, सोवाल वर्मा की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ये भी पढ़ें : Salaar Vs Dunki : बाहूबली प्रभास और पठान शाहरुख़ खान में होगा महामुकाबला, तैयारियां जोरों पर
ये भी पढ़ें : Kanguva Movie : इस फिल्म का ट्रेलर देख लोग बोले बाहुबली और पठान को करेगी पस्त, हीरो के लुक ने लोगों का मोहा मन