Attention! डिजिटल युग (digital age) में सभी काम Online हो गए हैं। शॉपिंग (Shopping) से लेकर ऐसे कई काम हैं जिनके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती, सब घर बैठे फोन के जरिए ही किए जा सकते हैं। इसका फायदा उठाकर जालसाज (fraudster) लोगों के खातों में सेंध लगाकर उनकी बचत (Savings) पर हाथ साफ कर रहे हैं।
इंदौर (Indore news) में पिछले कुछ दिनों से ऐसे साइबर ठग (cyber thug) सक्रिय हैं और फर्जी व्हाट्सएप मैसेज (whatsapp message) या एसएमएस (SMS) भेजकर लोगों को चूना लगा रहे हैं. घोटालेबाज (scammer) एक संदेश भेजकर बिजली काटने की धमकी देते हैं और उनके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति इस पर क्लिक करता है, ग्राहक का बैंक खाता खाली (Bank account empty) हो जाता है।
इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) के डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, पिछले दो साल में 100 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं। कई लोगों से ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी (online fraud) की गई है. साथ ही, डीसीपी निमिष अग्रवाल ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने का आग्रह किया।
पुलिस के मुताबिक बिजली वितरण कंपनी (electricity distribution company) की ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा जाता है या कोई एप्लिकेशन डाउनलोड नहीं की जाती है. जालसाज अब ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। कई पढ़े-लिखे लोग भी ठगे गए हैं।