Jabalpur News : जबलपुर एसपी को हटाने के बाद कांग्रेस ने जबलपुर कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कलेक्टर समेत एसडीएम और तहसीलदार को हटाने की मांग की है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जबलपुर कलेक्टर और अन्य अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रशासनिक अधिकारी चुनाव आयोग के निर्देशों को नजरअंदाज कर सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही निशाना बना रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सौरभ शर्मा ने मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जबलपुर कलेक्टर को हटाने की मांग की है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) के प्रदेश महासचिव सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) ने मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) को लिखे पत्र में कहा है कि जबलपुर जिले (Jabalpur district) के मुख्य चुनाव अधिकारी जिला कलेक्टर (District Collector) हैं। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने चार दिन पहले मध्य प्रदेश चुनाव की घोषणा की थी.
ताकि किसी भी प्रकार का कोई भी विज्ञापन आचार संहिता के दायरे में न आए, जिला निर्वाचन अधिकारी की बार-बार शिकायत के बावजूद भी जबलपुर रेलवे स्टेशन नंबर 6 के प्लेटफार्म पर मध्य प्रदेश सरकार के कई विज्ञापन अभी भी मौजूद हैं. जो सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी को एक तरफा फायदा पहुंचा रहे हैं, जिससे जिला निर्वाचन अधिकारी निष्पक्ष नजर नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस ने उस विज्ञापन का वीडियो भेजा है. और उन्होंने इस संबंध में उचित कार्रवाई करते हुए जबलपुर कलेक्टर सहित एसडीएम और तहसीलदार को तत्काल हटाने की मांग की है.