MP Crime News : भोपाल (Bhopal) से 55 किमी दूर इछावर विधानसभा क्षेत्र (Ichhawar Assembly Constituency) में 12 साल की आदिवासी बच्ची से रेप (rape) किया गया. एक आदिवासी नाबालिग के साथ उसके सगे फूफा ने दुष्कर्म (rape) किया। मामले के बाद आरोपी फूफा ट्रेन से गुजरात भागने की फिराक में था, लेकिन पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
आपको बता दें कि नाबालिग अपनी दादी के साथ रहती है. नाबालिग के माता-पिता गुजरात में टाइल बनाने का काम करते हैं। नाबालिग का आरोपी फूफा 38 वर्षीय लाप सिंह बारेला दादा-दादी के पास पहुंचा और उसे लेकर बाइक पर ब्रिजेशनगर लाने लगे। आरोपी दो-तीन किलोमीटर ही पहुंचा होगा कि उसकी नियत बदल गई, आरोपी लाप सिंह बेरेला ने नाबालिग को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे नाबालिग घायल हो गयी. किसी तरह नाबालिग यहां से भाग निकली। घटना की सूचना मिलते ही इछावर थाना पुलिस सक्रिय हो गई।
इछावर पुलिस के मुताबिक, इछावर थाने की प्रभारी कंचन ठाकुर ने आरोपी लापसिंह की नाकाबंदी की. टीआई को सूचना मिली कि आरोपी ट्रेन से गुजरात भागने की फिराक में है। इसकी जानकारी टीआई जिला मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इछावर थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिस बल रेलवे स्टेशन पहुंच गया। पुलिस को आरोपी रेलवे स्टेशन पर सोता हुआ मिला, जिसे गुजरात जाने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इछावर थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan News : अमिताभ बच्चन को लेकर ताबिलान ने ट्वीटर पर कुछ ऐसा लिखा कि मच गया हडकंप
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : फिल्म कोहराम की शूटिंग के समय अमिताभ बच्चन को नाना पाटेकर ने कुछ ऐसा कहा कि वो आज तक नहीं भूले
ये भी पढ़ें : Film Parvarish Remake : सन्नी देओल ने की अमिताभ बच्चन की कॉपी, और फिल्म हो गयी ब्लाकबस्टर, खूब छापे नोट