Satna Politics News : उंचेहरा .विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही नेताओं ने तरह तरह के लॉलीपॉप देने में जुटे हुए है तो वहीं जनता भी अपनी ताकत दिखाने का ऐलान कर दी है। मामला नागौद विधानसभा क्षेत्र के संजय नगर नई बस्ती है। पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने से वहाँ के मतदाताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। तो वहाँ बस्ती के समूचे मतदाताओं की सहमति से वार्ड के चौराहे पर आवास नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया है।
यहां के रहवासियों का कहना है कि हमारे यहाँ आर सी सी रोड नाली पानी बिजली स्कूल आंगनबाड़ी सहित शासन संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिया गया है परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से समूचे बस्ती के लोगो को चित कर दिया गया है। जिससे समूचे बस्ती के लोग विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की तैयारियां कर ली है।
कई बार कलेक्टर को दे चुके है ज्ञापन बावजूद हालात जस के तस
वहाँ के रहवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर बीते महीने कई बार अनुविभागीय अधिकारी ऊँचेहरा एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नही की गई। तो एक बार फिर बस्ती के सभी पात्र हितग्राहियों ने एकजुट होकर जनसुनवाई का दरवाजा खटखटाते हुए अपनी पीड़ा सुनाई थी । वहाँ भी इन हरिजन आदिवासियों को सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिला । लेकिन आवास योजना का लाभ आज दिनांक तक नहीं मिला। जिससे यहाँ की जनता अपनी ताकत वोट के माध्यम से दिखाने का काम कर सकती है.
ये भी पढ़ें : Mp Election 2023 : आँख में आँसू भरकर झोली फैलाकर माँगा जीत का आशीर्वाद, लोगों हाथ में गंगाजल लेकर वोट देने की खाई कसम
ये भी पढ़ें : MP Politics News : जाने किस नेता ने सोनिया गांधी को दिग्विजय सिंह की आंटी कहा