MP Election 2023 : पूरे भारत में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है साथ ही साथ सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में भी जुट गए हैं और पार्टियाँ चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं इन्हीं में विधानसभा के लिए घोषित प्रत्याशी भी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं जिससे उन्हें घर जाने का समय नहीं मिल पा रहा है आपको बता दें कि करवा चौथ में सनातनी महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और पूजा अर्चना कर पति के हाथों ही अपना व्रत खोलते हैं.
पार्टी कार्यालय पहुँच गयी पत्नी
आपको बता दें कि खंडवा के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में खंडवा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुंदन मालवीय अपनी चुनावी रणनीति बनाने को लेकर पार्टी कार्यालय में बिजी थे. इधर, पति की चुनावी व्यस्तता को समझते हुए पत्नी प्रियंका मालवीय पार्टी कार्यालय ही पहुंच गईं और वहीं पर उन्होंने करवा चौथ मनाया. पति कुंदन मालवीय ने पत्नी प्रियंका को पानी पिलाकर उनका व्रत खुलवाया. पति-पत्नी के इस अनूठे स्नेह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
कब है करवा चौथ 2023 (When is Karva Chauth 2023)
आपको बता दें कि देशभर में बड़े ही धूमधाम से करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है जिससे पति-पत्नी के अटूट रिश्ते को दर्शाता यह त्यौहार हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है इस साल यह पवित्र करवा चौथ 1 नवंबर 2023 दिन बुधवार को मनाया गया इस व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
ये भी पढ़ें : Singrauli News : हिंडाल्को महान बरगवां में कार्यरत एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
ये भी पढ़ें : Singrauli News : चेकपोस्ट पर गाड़ी से बरामद हुआ भारी मात्रा में कैश