Singrauli News : मध्यप्रदेश (MP) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) के तीनो विधानसभा क्षेत्रों के कुल 815 मतदान केन्द्रों के लिए पालीटेक्नीक कालेज बैढ़न से मतदान दल रवाना हुये। कड़ी सुरंक्षा के बीच मतदान सामंग्री तथा व्हीव्हीपैट ईव्हीएम का वितरण किया गया।
कलेक्टर SP के निगरानी में चुनाव सामंग्री का हुआ वितरण
Contents
Singrauli News : मध्यप्रदेश (MP) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) के तीनो विधानसभा क्षेत्रों के कुल 815 मतदान केन्द्रों के लिए पालीटेक्नीक कालेज बैढ़न से मतदान दल रवाना हुये। कड़ी सुरंक्षा के बीच मतदान सामंग्री तथा व्हीव्हीपैट ईव्हीएम का वितरण किया गया।कलेक्टर SP के निगरानी में चुनाव सामंग्री का हुआ वितरणआवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गयेये अधिकारी रहे उपस्थित
सामंग्री वितरण के लिए विधानसभा वार अलग अलग काउंटर बनाये गये थे। सामंग्री वितरण का प्रेक्षक देवसर विधानसभा क्षेत्र श्री संत्यजीत सेन,व्यय प्रेक्षक श्री डी. फणीकुमार, ने भी जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार तथा पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी कि निगरानी में चुनाव सामंग्री का वितरण किया गया।
आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये
सभी पीठासीन अधिकारियों को चुनाव समांग्री वितरित करने के बाद मतदान दिवस में कि जाने वाली कार्यवाहियों की सिलसिलेवार जानकारी दी गई। उन्हें मतदान प्रतिशत एप में हर घण्टे मतदान कि जानकारी दर्ज करने तथा मतदान केन्द्र में मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दियें गयें। सभी मतदान दल विशेष वाहनों से सुरंक्षा कर्मियों के साथ अपने सेक्टर आफीसर कि निगरानी में रवाना हुये। सबसे पहले लंघाडोल बगदरा तथा चितरंगी के दल रवाना किये गये। सबसे अंत में बैढ़न शहरी क्षेत्र के दलों को रवाना किया गया। शाम तक सेक्टर आफीसरों द्वारा कंट्रोल रूम को मतदान दलो के उनके मतदान केन्द्र में पहुचने कि रिपोर्ट दी गई है।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
सामंग्री वितरण के समय अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, रिटर्निग आफीसर चितरंगी असवन राम चिरावन रिटर्निग आफीसर देवसर अखिलेश सिंह , रिटर्निग आफीसर सिंगरौली राजेश शुक्ला , संयुक्त कलेक्टर संजीव झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा तथा सभी संबंधित अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य में तैनात कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : PM मोदी ने आखिर क्यों कहा राहुल को मूर्खों का सरदार
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : मतदान से ठीक पहले भैया शिवराज ने लाडली बहना के साथ खाया खाना, लखपति बनाने का किया वादा