Singrauli latest news : सिंगरौली जिले में मंडी होने के बावजूद शहर भर में लम्बे समय से सब्जी की बिक्री हो रही है। जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने से लेकर शहर की दर्जनों सड़कों पर सब्जी का अवैध बाजार बना दिया गया है जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं नगर निगम व यातायात पुलिस ने सोमवार को संयुक्त अभियान चलाकर शहरवासियों को जाम व अवैध अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने हेतु कार्यवाही की।
सोमवार शाम लगभग 4:00 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने सड़क के किनारे बनाये गये फुटपाथ पर लगाये गये सब्जी दुकान व ठेलों को समझाइस देते हुये हटाया गया तथा उन्हें चिन्हित स्थान पर शिफ्ट किया गया। सब्जी के ग्राहक जब दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़ा कर सब्जी खरीदते हैं तो सड़क पर जाम लग जाता है। जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं
भी हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें : MP politics news : कांग्रेस में शुरू हुआ युद्ध, कमलनाथ और दिग्विजय के समर्थक आपस में भिड़े
जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम अमला व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, यातायात थाना प्रभारी टीआई रामायण मिश्रा, जिला महिला थाना प्रभारी टीआई अर्चना द्विवेदी, नगर निगम एसडीओ प्रभारी भूपेंद्र सिंह, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, अशोक त्रिपाठी और वही यातायात पुलिस व नगर निगम के कर्मचारी भारी संख्या मे उपस्थित रहे.