Singrauli News : सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के गाम खनुआ निवासी रामस्वरूप सिंह गोंड़ की 22 वर्षीय बहन पिछले माह 20 अप्रैल से गायब है। 23 अप्रैल का दोपहर के वक्त एक नम्बर से फोन आया था। गायब युवती बात कर रही थी तभी किसी ने मोबाईल छीन लिया है और युवती का अपहरण कर अपने कब्जे में रखा है। पीड़ित परिवार रामस्वरूप सिंह ने पुलिस अधीक्षक के यहां लिखित आवेदन पत्र देकर गायब बहन की तलाश कराये जाने की मांग की है।
उसने आवेदन पत्र में यह भी लिखा है कि मेरी बहन की तलाश पूरा परिवार एवं सरई पुलिस लगातार कर रही है। फिर भी अभी तक उसका पता नही चल पाया है। शिकायत पत्र में 23 अप्रैल को जिस नम्बर से फोन आया था उस नम्बर का भी जिक्र किया गया है। फिलहाल शिकायत पत्र में युवती की तलाश कराये जाने की मांग की है।