MP Exit Poll Result 2024 : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद अब सभी को चुनाव परिणाम का इंतजार है। आज लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है। अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होते ही देशभर की सभी लोकसभा सीटों के एग्जिट पोल्स के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। चुनावी नतीजे 4 जून को सामने आएंगे, लेकिन इससे पहले लोग बेसब्री से आज शाम से आने वाले एग्जिट पोल्स का प्रतीक्षा कर रहे हैं।
छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है
छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है, और इस बार यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। शायद यही कारण है कि काउंटिंग से पहले ही कमलनाथ को अपने किले के ढहने का डर सता रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश को पत्र लिखकर छिंदवाड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेंद्र सिंह की जगह 4 जून को केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में मतगणना कराने की मांग की है।
छिंदवाड़ा और राजगढ़ लोकसभा सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं
मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा और राजगढ़ लोकसभा सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। छिंदवाड़ा को पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ माना जाता है, जबकि राजगढ़ को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का। छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनावी मैदान में हैं, जिससे कमलनाथ की साख दांव पर लगी हुई है। दोनों ही सीटों पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। अब देखना होगा कि इन सीटों पर एग्जिट पोल के नतीजे कैसे रहते हैं।
MP Exit Poll Result 2024 कहाँ से देखें
न्यूज चैनल शनिवार शाम 6:30-7:00 बजे से एग्जिट पोल्स के नतीजे जारी करना शुरू कर देंगे। इसके अलावा, कई यूट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम के जरिए भी आप एग्जिट पोल्स के नतीजे देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : सिंगरौली जिले में एक सप्ताह में 1000 से ज्यादा हैंडपंपों की हुई मरम्मत
ये भी पढ़ें : Singrauli News : चर्चित टीआई विद्यावारिधि तिवारी हुए लाईन अटैच, पुलिस अधीक्षक ने लिया एक्शन