MP NEWS : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं और अब जल्द ही देश को नई सरकार मिल जाएगी किसके साथ ही अब प्रशासन भी तैयारी बन चुका है और चिन्हित पुलिसकर्मियों के ताबड़ में किया जा रहे हैं आने वाले समय में यह सवाल दे पूरे मध्य प्रदेश में बड़े ही तेजी से किए जाएंगे लेकिन आज हम आपके लिए मऊगंज जिले से खबर लेकर के आए हैं जहां थोक में पुलिस कर्मियों के संवाद ले किए गए हैं.
यह रही पुलिसकर्मियों की लिस्ट
आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला मऊगंज ने 10 पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर की सूची जारी की है और उनको नई जगह भेज दिया गया है जिसमें से सहायक उप निरीक्षक फतेह लाल सिंह प्रजापति को थाना लौर से थाना शाहपुर भेज दिया गया है इसके साथ ही सहायक उप निरीक्षक बृहस्पति पटेल को पुलिस लाइन से थाना नईगड़ी भेज दिया गया है सहायक उप निरीक्षक यू बी सिंह को पुलिस लाइन से थाना शाहपुर भेजा गया है प्रधान आरक्षक आनंद मणि अग्निहोत्री को थाना नईगड़ी से थाना मऊगंज भेजा गया है प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह को थाना मऊगंज से थाना नईगड़ी भेजा गया है इसके साथ ही प्रधान आरक्षक जयप्रकाश रावत को थाना लौर से थाना शाहपुर ट्रांसफर किया गया है इसके साथ ही आरक्षक अवनीश पांडे को थाना मऊगंज से थाना नईगड़ी ट्रांसफर किया गया है अतुल सिंह परिहार को पुलिस लाइन से थाना शाहपुर भेजा गया है आरक्षक नितेश तिवारी को पुलिस लाइन से थाना शाहपुर भेजा गया है और आरक्षण अखिल सिंह को थाना लौर से थाना मऊगंज ट्रांसफर किया गया है.