Singrauli Crime News : सिंगरौली जिले के ग्राम चितरबई खुर्द में शुक्रवार की रात रिटायर्ड रेवेन्यू इंस्पेक्टर अंजनी प्रसाद पांडेय के घर में चोरों ने निशाना बनाते हुए रसोई का दिवाल तोड़कर सोने चांदी के लाखों के जेवरात समेत नगदी पार कर दिए। इधर पुलिस फरियादिया की शिकायत पर मौके पर पहुंचते हुए घटना स्थल का मुआयना कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिटायर्ड रेवेन्यू इंस्पेक्टर के घर में लाखों की चोरी
मिली जानकारी के अनुसार चितरबई खुर्द निवासी विनोद कुमार पांडेय पिता अंजनी प्रसाद पांडेय शुक्रवार की रात को अपने घर के छत के ऊपर सोए हुए थे विनोद के पिता अंजनी पांडेय घर के वारामदा मे सोए हुए थे जबकि विनोद की मां घर के आगन मे सोई हुई थी और विनोद की पत्नी घर के दूसरे कमरे में सोई हुई थी, जब सुबह हुई तो विनोद ने घर का दरवाजा खुला देखा तो इधर.उधर पड़े सामान को देख हैरान रह गए।
दिवाल फांदकर घर में घुसे
अज्ञात बदमाशों ने दिवाल फांदकर घर के अंदर घुसकर लाखों का सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी पार कर फरार हो गए। वही चोरों ने घर में रखे जेवरात व नगदी को निकालकर बक्से को घर से दूर खेत में बिखरा पड़ा छोड़ फरार हो गए। फरियादी ने आनन-फानन में खुटार चौकी पहुंच चोरी की शिकायत दर्ज कराई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।