CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और मध्य प्रदेश के सभी 29 की 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हो गया था जैसा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को 29 कमलो की माला पहनने का वादा किया था वह अपना वादा निभा चुके हैं लेकिन अभी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अग्निपरीक्षा खत्म नहीं हुई है लोकसभा के सभी 29 सीटें जीतने के बाद भी मोहन यादव के सामने एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
उपचुनाव बना बड़ी चुनौती
आपकी जानकारी के लिए बता दे की चुनाव आयोग ने विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा कर दी है और छिंदवाड़ा जिले में भी अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव होना है जो CM मोहन यादव के लिए एक बड़ी चुनौती भरा है क्योंकि छिंदवाड़ा को कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है और ऐसा माना जा रहा है कि यहां पर कमलनाथ अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस सीट को जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा सीट पर BJP लोकसभा चुनाव की तर्ज पर नई रणनीति के साथ उप चुनाव लड़ना चाहती है. इसके लिए नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शाह के साथ बैठकर रणनीति बनाना शुरू कर दी है.