MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ कर दिया है और पहले फ्लाइट को मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होते हुए सिंगरौली पहुंच चुकी है इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल एयरपोर्ट पर टिकट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ किया है डॉक्टर मोहन यादव के साथ-साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, धार्मिक न्यास एवं धर्मेश्वर राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक ड़ाक्टर इलैया राजा टी, टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक विदिशा मुखर्जी भी मौजूद रहे.
हवाई पट्टियों को विकसित करेंगे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुभारंभ के समय कहा कि प्रदेश के 55 जिलों में से 30 जिलों में हवाई पट्टियां हैं उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि इन हवाई पट्टियों का त्वरित विकास किया जाएगा इन सभी हवाई पट्टियों पर पायलट ट्रेनिंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी इस ट्रेनिंग में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स की भी व्यवस्था की जाएगी देश का पहला हेलीकॉप्टर पायलट ट्रेंनिंग स्कूल खजुराहो में शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें : Mahindra के रापचिक बोलेरो के नए लुक ने सबको चौकाया, लुक ने और फीचर्स ने उड़ाए होश