MP News : मध्य प्रदेश के भोपाल से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है यहां एक मादा हाथी गर्मी से इतना बेहाल हो गया कि वह अपने मालिक को ही मार डाला और यह हाथी पालतू हाथी था लेकिन हाथी गर्मी से बेहाल हो चुका था और उसने अपने महावत को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दे कि यह पूरी घटना बुधवार देर रात भोपाल के भानपुर ब्रिज के पास की है जहां सतना जिले के सलैया के रहने वाले 55 वर्षीय नरेंद्र कपाड़िया को उन्हें के पालतू हाथी ने बुरी तरह से मार डाला नरेंद्र अपने पांच साथियों के साथ भानपुर ब्रिज के पास ठहरे हुए थे बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को नरेंद्र अपने हाथी के नजदीक ही सो रहे थे तभी गर्मी से गुस्साए हाथी में महावत को सूंड से उठाकर पटक दिया इसके बाद हाथ पड़कर घसीटा और फिर पैर से कुचलकर मार डाला.
पुलिस के अनुसार महावत नरेंद्र कपाड़िया के साथ उनके पांच साथी भी हाथी को लेकर पूरे देश में घूमते थे और भिक्षा मांगते थे जो भिक्षा मिलता था उसी भिक्षा से इन सब का घर चलता था बुधवार की रात को परवलिया के रास्ते यह सभी लोग भोपाल पहुंचे थे और भानपुर ब्रिज के पास खाली मैदान में पेड़ के नीचे हाथी को बांधकर सभी लोग खाना पीना खाकर हाथी के नजदीकी ही सो गए लेकिन हाथी को गर्मी इतनी तेज लगी कि उसने अपने मालिक को मार डाला.
ये भी पढ़ें : Download e-PAN : गुम हुए पैन कार्ड को फ्री में 10 सेकंड के अंदर करें डाउनलोड, ये रहा आसान तरीका