MP News : पूरा मध्य प्रदेश गर्मी की मार झेल रहा है और प्रदेश के कई हिस्सों में पानी की किल्लत बनी हुई है इसको लेकर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है मध्य प्रदेश सरकार आम जनता को पानी उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इसी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कल 12.6.2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक झटके में ही मुख्यमंत्री मोहन यादव के समस्या का समाधान कर दिया.
डॉक्टर मोहन यादव ने क्या लिखा था पत्र में
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीकमगढ़ शहर में पेय जल संकट को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए टीकमगढ़ शहर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए कहा था उन्होंने कहा था कि ललितपुर जिले में स्थित जमरार डैम से पानी उपलब्ध कराया जाए इधर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्र लिखा कि उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकमगढ़ शहर के लिए जमरार डैम से 0.72 एमसीएम पानी उपलब्ध कराने का निर्णय भी ले लिया.