Singrauli News : सिंगरौली जिले के सरईग्राम रेलवे स्टेशन में कोयला डंप कर कोल यार्ड बनाने की मंशा पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है। गुरूवार को इस मुद्दे पर सरई में मामला काफी गर्म रहा। प्लेटफार्म से सटकर कोल यार्ड बनाए जाने की जानकारी लेने पहुंचे लोगों से स्टेशन के कर्मचारी बचते नजर आए। उन्होंने यह कहाकि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
उच्च अधिकारियों से बात कर जानकारी लीजिए लेकिन प्लेटफार्म पर कोयला जमा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की। कई दिनों से सरईग्राम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म लगभग फुट ओवरब्रिज के पास कोयला जमा कर दिया गया है। यानि यात्री प्लेटफार्म को कोयला लदान के लिए अघोषित रूप से गुड्सशेड में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। पमरे रेल प्रबंधन को इसकी जानकारी दे दी गई और यात्री सुविधाओं पर ग्रहण लगने, प्लेटफार्म में कोल डस्ट होने और यात्रियों की असुविधा को लेकर स्टेशन प्रबंधन चुप है। गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक को अवकाश पर बताकर कोई स्टेशन मास्टर अथवा इंचार्ज इस मामले में कुछ कहने से बचते रहे लेकिन स्थानीय लोगों ने प्लेटफार्म पर किसी भी हाल में कोल वार्ड नहीं बनने देने को लेकर अपना रोष प्रकट करना शुरू कर दिया है।
सरईग्राम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 में कोयला डंप करने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। दूसरी तरफ विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस व ओबीसी महासंघ ने संयुक्त रूप से 21 सूत्रीय मांग पत्र के जरिए जिला प्रशासन को चेतावनी दे दी है। रेलवे स्टेशन सरई के प्लेटफार्म नं.-2 पर यात्रियों के जगह कोयला डंप कराया जा रहा है। जिसे तत्काल हटाकर दूर में कोयला डम्प कराया जाय। कोयला हटाने सहित अन्य मांगों पर यदि पांच दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। ओबीसी महासंघ व कांग्रेस ने अपने 21 सूत्रीय मांग-पत्र में थाना सरई अंतर्गत होने वाले लगातार अवैध
रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वाले गिरोह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई में एम्बुलेंस, अवैध वसूली, बाजार में साफ-सफाई, धान खरीदी केन्द्र बरका में किसानों का भुगतान, नगर परिषद सरई के मुख्य मार्ग से कोयला परिवहन किए जाने पर रोक लगाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर एसडीएम सरई को ज्ञापन सौंपा गया है। कई और समस्याओं को भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें : Singrauli News : मई में ही 55 लाख यूनिट बिजली की हुई चोरी, बीते गुरूवार को विद्युत चोरी के 48 प्रकरण सामने आये