MP Weather Update : मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिले गर्मी की मार झेल रहे हैं और अब लोग मानसून के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं मौसम विभाग की माने तो मानसून की रफ्तार फिलहाल थोड़ी धीमी पड़ गई है और इस वजह से मध्य प्रदेश में मानसून अपने तय समय से 4 से 5 दिन लेट हो सकता है और मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में मानसून 19 जून से 20 जून तक आ सकता है इसी बीच मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 36 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है और कुछ जिलों में लू चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ जिलों में आँधी के साथ बारिश होने के आसार हैं जिनमें से राजधानी भोपाल, सागर, श्योपुर कलां, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, जबलपुर, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले शामिल है.
आज सिंगरौली, सतना, रीवा, सीधी में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, इसके साथ ही निवाड़ी, छतरपुर, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, शहडोल जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें : Indian Judicial Code : हत्या करने पर अब नहीं लगेगी 302 की धारा इसके साथ ही दुष्कर्म की धारा 376 में भी होगा बदलाव